Indian Army Group C Bharti Out 2022: इंडियन आर्मी ग्रुप सी भर्ती 2022 चयन प्रक्रिया

Indian Army Group C Bharti Out 2022: भारतीय सेना में नौकरी पाने के लिए इच्छुक अभ्यार्थियों को सुनहरा अवसर निकल कर आया है| जिस में कोई 30 पदों पर भर्ती में आवेदन कर सकते हैं| भारतीय सेना वेस्टर्न कमांड में जिसका ऑफलाइन आवेदन किया जा रहा है| सभी राज्य के उम्मीदवार हाल में आई भर्ती का ऑफलाइन माध्यम से आवेदन शीघ्रता से कर ले| जो कैंडीडेट्स इस सेना मुख्यालय पश्चिमी कमांड में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, अब इस भर्ती के लिए सभी राज्य के उम्मीदवारों का सपना पूरा होने जा रहा है| इस भर्ती में फॉर्म का ऑफलाइन आवेदन किस प्रकार करना है| और कौन कौन अभ्यार्थी आवेदन करने अयोग है| इस की संपूर्ण जानकारी इस पेज के नीचे नोटिफिकेशन के साथ गई है| Indian Army Group C Bharti Out 2022

Indian Army HQ Western Recruitment Important Notice

How to Apply Army Headquarters Western Command Form Offline? The application process is well explained below. Candidates will go through the article given on this page from top to bottom carefully. Only after that will apply offline for the form, a total of 30 posts have been recruited. Whose application is starting from 14th May. And the last date of application has been kept as June 3, 2022, new recruitment notification has been issued for the candidates of all the states. And all Indians can apply the form offline. Indian Army Group C Bharti Out 2022

भारतीय सेना भर्ती 2022 की अधिसूचना | Indian Army HQ Western Recruitment

सभी कैंडीडेट्स जो निजी एवं सरकारी नौकरियों की तलाश कर रहे हैं| अब उन अभ्यार्थियों को कहीं और खोज करने की ज़रूरत नहीं है, आपको अब इस वेबसाइट से ही सभी प्रकार की सरकारी एवं निजी नौकरियों की अधिसूचना इस पेज के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे| यहां पर आपको रिजल्ट का कटऑफ की जानकारी भी प्रदान करी जा रही है| आपको इस पेज पर नई भर्ती से संबंधित सभी अधिसूचना देखने को मिल जाएगी| सभी ही आवेदन कार्य इस पेज पर विजिट करके अप अपना आवेदन आसानी से कर सकते हैं| Indian Army Group C Bharti Out 2022

भारतीय सेना भर्ती 2022 की तालिका : Indian Army HQ Western Recruitment 2022

संगठनभारतीय सेना
कुल रिक्तियां30
पोस्ट का नामफायरमैन ,एलडीसी, स्टेनो, लाइब्रेरियन एवं मैसेंजर, धोबी चौकीदार
आधिकारिक वेबसाइटhttps://joinindianarmy.nic.in/
स्थानभारत के सभी राज्यों में
आरंभ तिथि14/05/2022
अंतिम दिनांक 03/06/2022
मोड लागू करनाऑफलाइन

भारतीय सेना भर्ती 2022 आयु सीमा: Indian Army HQ Western Recruitment Age limit

  • आवेदन कर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम आयु 25 वर्ष तक सुनिश्चित करी गई है| इस के अलावा 3 जून 2022 तक अभ्यर्थियों का आयु मान्य, नियमानुसार कैंडीडेट्स को आयु में छूट दी गई है| Indian Army Group C Bharti Out 2022

भारतीय सेना भर्ती 2022 का आवेदन फार्म Indian Army HQ Western Recruitment Application Fee

जिन अभ्यार्थियों ने सेना मुख्यालय पश्चिमी कमांड में आई विभिन्न पदों पर आवेदन करने में किसी भी प्रकार का कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा है| Indian Army Group C Bharti Out 2022

भारतीय सेना भर्ती 2022 की योग्यता :Indian Army HQ Western Recruitment Qualification

Post NameEducation Name
Librarianकिसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से हंसना तक पूरा किया हो या बीएलआईबी डिग्री की योग्यता रखता हो|
Steno Grade-IIसभी आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होने चाहिए|
Firemanसभी आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होने चाहिए|
Lower Division Clerk (LDC)सभी आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होने चाहिए|
Messengerआवेदकों की योग्यता केवल दसवीं पास मांगी गई है किसी भी बोर्ड से|
Barberआवेदकों की योग्यता केवल दसवीं पास मांगी गई है किसी भी बोर्ड से|
Range Chowkidarआवेदकों की योग्यता केवल दसवीं पास मांगी गई है किसी भी बोर्ड से|
Washermanआवेदकों की योग्यता केवल दसवीं पास मांगी गई है किसी भी बोर्ड से|
Daftryआवेदकों की योग्यता केवल दसवीं पास मांगी गई है किसी भी बोर्ड से|

भारतीय सेना भर्ती 2022 चयन प्रक्रिया : Indian Army HQ Western Recruitment Selection Process

  • लिखित परीक्षा
  • स्किल टेस्ट / ट्रेड टेस्ट
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

भारतीय सेना भर्ती 2022 में प्रति माह वेतन| Indian Army HQ Western Recruitment Salary

भारतीय सेना भर्ती 2022 में चयनित उम्मीदवारों की सैलरी ₹19000 से ₹63200 प्रति माह सुनिश्चित करी गई है| Indian Army Group C Bharti Out 2022

भारतीय सेना भर्ती 2022 में आवेदन किस प्रकार करे: Indian Army HQ Western Recruitment How To Apply

  • सभी अभ्यार्थि सबसे पहले इंडियन आर्मी के ऑफिशियल साइट को जाए|
  • इस के बाद होम पेज पर दिए गए भारतीय सेना भर्ती की अधिसूचना को खोजें और उस को डाउनलोड करें|
  • नौकरी अधिसूचना की सम्पूर्ण जानकारी लेने के बाद फॉर्म का ऑफलाइन आवेदन करें|
  • आवेदन कर्ता अभी तक अपनी सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें साथ ही ₹25 का टिकट भी लगाए|
  • इस के अलावा आवेदन पत्र पूरा हो जाने पर नीचे दिए गए पते पर अपना आवेदन पत्र भेजे|
  • आवेदन पत्र को केंद्रीय भर्ती एजेंसी, पीएच एवं एचपी (आई) सब एरिया पिन 901207 सी/ओ 56 एपीओ के पते पर भेजना होगा| Indian Army Group C Bharti Out 2022

Leave a Comment