MP Patwari Cut Off, Merit List: हुई जारी, इतने अंक वालों का हुआ सिलेक्शन@esb.mp.gov.in

MP Patwari Cut Off, Merit List: एमपीईएसबी पटवारी परिणाम 2023 देखने के लिए अभ्यर्थियों को अपने लॉगइन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या या रोल नंबर एवं जन्म दिनांक का उपयोग करना होगा। बोर्ड ने परिणामों के साथ में एमपीपीईबी पटवारी मेरिट सूची 2023 को प्रकाशित कर दिया है। एमपीपीई ग्रुप 2 भर्ती 2023 अधिसूचना में कुल 3555 पदो के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था।

MP Patwari Cut Off & Merit List Details

OrganizationMadhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB)
Exam NameMP Patwari Exam 2023
Post NamePatwari, Junior Accountant (Lekhpal), Assistant Auditor, Assistant Manager, and Clerk posts
Article TypeResult
Total Vacancy3555
MP Patwari Cut Off & Merit List30 June 2023
Official Websiteesb.mp.gov.in
Job LocationMadhya Pradesh

MP Patwari Cut Off & Merit List Details

मध्य प्रदेश पटवारी लिखित परीक्षा 2023 में कट ऑफ के अंक या फिर उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण मतलब की इंटरव्यू को बुलाया जाने वाला है। इस साल एमपी पटवारी परीक्षा 2023 में कुल 12 लाख छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए थे।

MP Patwari Merit List 2023

एमपी ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 भर्ती के अंतर्गत पटवारी, सहायक संपर्क कर्ता एवं अन्य के 3555 पदों की लिखित परीक्षा का आयोजन करा गया था। पटवारी परीक्षा उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक 40 प्रतिसत अंक की अवश्यकता होती हैं। और साथ ही जो छात्र इससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं, वे अगले चरण के लिए पात्र हो जाएंगे।

Step By Step MP Patwari Result 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले एमपीईएसबी के आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in या peb.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • ग्रुप-2 (उप समूह -4) सहायक संपर्क एवं पटवारी परिणाम लिंक को ओपन करें।
  • इस के बाद अब लिंक पर क्लिक करते ही रिजल्ट पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • अपनी क्रेडेंशियल आवेदन संख्या को और रोल नंबर एवं जन्म दिनांक ध्यान पूर्वक दर्ज करें।
  • अब इस प्रक्रिया के बाद टीएसी कोड “कैप्चा कोड” भरें।
  • अपना विवरण दर्ज करें।
  • एमपीईएसबी पटवारी रिजल्ट 2023 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • एमपीईएसबी पटवारी परिणाम डाउनलोड करें या फिर संदर्भ आप प्रिंट आउट निकल ले।

Leave a Comment