MP Patwari Cut Off, Merit List: पटवारी परीक्षा के नतीजे हुऐ घोषित, यहां से करें देखे मेरिट लिस्ट में अपना नाम और जानें आगे का प्रोसेस

MP Patwari Cut Off Merit List Released: मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा 2023 के नतीजे जारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हो चुके हैं। जिन अभ्यर्थियों ने इस परिक्षा में भाग लिया हो, वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट की मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। ओर साथ ही अपने जिले की सुची दखने के लिए मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। जिसका संपूर्ण उल्लेख darsaya गया है, esb.mp.gov.in. रिजल्ट की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर एवं जन्म दिनांक दर्ज़ करनी होगी। रिजल्ट देखने के लिए नीचे बताए गए कर्म बंद तरीके से भी फॉलो करना होगा। और यहां पर दरसाई गई डायरेक्ट लिंक के माध्यम से जा सकते हैं।

MP Patwari Expected Cutoff Marks 2023

CategoryMPPEB Patwari Cut-Off Marks 2023
General110-120 Marks
SC90-100 Marks
ST90-100 Marks
OBC100-110 Marks
PWD80-90 Marks
EWS100-110 Marks
Official Websiteesb.mp.gov.in

इन डेट्स पर हुआ था एग्जाम

एमपीपीईबी ने एमपी ग्रुप 2, (सब ग्रुप 4) सहायक संपरीक्षक एवं पटवारी समेत अन्य पदों की परीक्षा का आयोजन 15 से 26 मार्च 2023 के बीच में कराया गया था। साथ ही इस साल लगभग परीक्षाओं में करीब 12 लाख छात्र एवं छात्राएं सामिल हुऐ थे। अभी हाल ही में पटवारी के रिजल्ट की मेरिट लिस्ट को लेकर अधिकारिक वेबसाइट पर घोषणा कर दी गई है।

MP ESB समूह 2 उप समूह 4 का कटऑफ और वेटिंग लिस्ट

लिखित परीक्षा में सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को अब इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाने वाला हैं। इनके साक्षात्कार आयोजित होंगे और जो साक्षात्कार में सफल होंगे। केवल वह अभ्यर्थियों को पटवारी बनने के लिए चयन किया जाएगा। सभी चयनित कैंडिडेट्स के इंटरव्यू की दिनांक को जारी किया जाएगा। एमपी पटवारी का रिजल्ट देखने के लिए ये फिर मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।

How To Download Patwari Exam Result 2023 | ऐसे चेक करें नतीजे

  • पटवारी परीक्षा के नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको यहां होमपेज पर एक लिंक दरसाई दे रही होगी। जिस पर लिखा होगा Result, Group – 2 (Sub Group – 4) Sahayak Samparikshak and Other Post Combined Recruitment Test 2022 इस पर क्लिक करके ओपन करें.
  • ऐसा करते ही एक नया पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा, जिस पर आपको लॉगिन कर सकते हैं।
  • लॉगिन करते ही अपना एप्लीकेशन नंबर एवं जन्म दिनांक ध्यान पूर्वक डाले।
  • अब आपको पटवारी का रिजल्ट होम स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  • आखरी में आप रिज़ल्ट सुची को डाउनलोड कर सकते हैं, या फिर प्रिंट आउट निकाल लें।

Leave a Comment