NEET UG Counselling 2023: नीट यूजी काउंसलिंग के लिए जल्द जारी होगा शेड्यूल, इन दस्तावेजों को करे तैयार

NEET UG Counselling 2023: नीट परीक्षा के लिए जो भी छात्र पास कर चुके उन अभ्यर्थियों को बेसब्री से नीट यूजी काउंसलिंग डेट घोषित किए जाने का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि मेडिकल काउंसलिंग कमिटि नीट की काउंसलिंग जुलाई माह में शुरू करी जाएगी।

NEET UG Counselling: कॉउंसलिंग के लिए इन डॉक्यूमेंट को पहले ही कर लें तैयार

NEET UG Counselling 2023 Latest Update: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 13 जून को नीट परीक्षा परिणामों की घोषणा करी थी। इस परीक्षा में तमिलनाडु के प्रबंजन एवं आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 प्रतिशत के साथ नीट यूजी परीक्षा में टॉप रैंक हासिल किया है। इस साल 20 लाख से अधिक बच्चों ने नीट की परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें अधिकतम 11.45 लाख छात्र पास हुए हैं। लेकिन अब नीट यूजी परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों को नीट काउंसलिंग प्रक्रिया के शुरू होने का इंतजार है। काउंसलिंग के बाद ही छात्रों को मेडिकल कॉलेजों में दाखिला दिया जाता है।

NEET UG Counselling 2023 Overview

ParticularsDetails
Mode of NEET 2023 CounsellingOnline
Types of NEET 20223 CounsellingCentral and States
Ratio of Seat Types of NEET 2023 CounsellingAIQ – 85% SQ – 15%
Types of Seat Quota for NEET 2023 CounsellingAll India Quota (AIQ) State Quota (AQ)
Institutes Participating in NEET 2023 CounsellingAll government and private medical, dental and certain nursing colleges

NEET UG Counselling 2023: जुलाई में शुरू हो सकती है कॉउंसलिंग?

मेडिकल काउंसलिंग कमिटि जल्द ही नीट यूजी 2023 काउंसलिंग शेड्यूल जारी करने वाली है। जो आधिकारिक वेबसाइट  mcc.nic.in पर उपलब्ध करवाई दिया जाएगा। कमिटि तय शेड्यूल के मुताबिक ही नीट यूजी काउंसलिंग की डेट की घोषणा करेगी। संभावना यह भी है, कि नीट परीक्षा की काउंसलिंग जुलाई माह में प्रारंभ करी जाएगी। ऐसे में नीट की परीक्षा दे चुके छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे नीट यूजी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए अपने सभी “दस्ताबाजो” डॉक्यूमेंट्स को तैयार कर के रखे।

NEET UG Counselling 2023: काउंसलिंग चार चरणों में साल 2022 में नीट यूजी काउंसलिंग 4 चरणों में आयोजित की गई थी-राउंड-1, राउंड-2, मॉप अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड. ऐसे में हो सकता है कि इस साल भी नीट काउंसलिंग चार चरणों में हो सकती है। हालांकि अभी तक मेडिकल काउंसिल ने काउंसलिंग शेड्यूल और इसकी चरणों की कोई जानकारी नहीं दी है।

NEET Counselling 2023 Link

Official websitemcc.nic.in
Register For CounselingRegister

NEET 2023 Qualifying Cutoff

CategoryNEET 2023 Cutoff PercentileNEET 2023 Cutoff Marks
General/EWS50720-137
OBC, SC, ST 40136-107
General/EWS/PH45136-121
OBC, SC, ST & PH40120-107

NEET UG 2023 Counselling Schedule के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या अन्य वैलिड पहचान पत्र
  • पासपोस्ट साइज फोटोग्राफ
  • डोमेसाइल सर्टिफिकेट
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट

Leave a Comment