MPPSC-2019 के प्री और मेन परीक्षा के परिणाम निरस्त: 587 पदों पर भर्ती के लिए हुए थे एग्जाम, कोर्ट का आदेश नए नियम गलत, पुराने से बनेगा रिजल्ट

MPPSC-2019 High Court newsPre, Mains result update

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (PSC) – 2019 की परीक्षा के परिणाम को हाई कोर्ट द्वारा निरस्त कर दिया गया है| मामला संशोधित नियमों के अनुसार 17 फरवरी से जुड़ा है| हाल ही में हाईकोर्ट ने असंवैधानिक करार दे दिया है| कुल पदक 587 थे| इनमें SDM, DSP जैसे मुख्य पद भी शामिल थे| MPPSC-2019 एमपीपीएससी मे कुल एक साथ 58 याचिकाओं पर सुनवाई चल रही थी|