mppsc exam date 2022-23

MPPSC 2020: अभ्यर्थीयों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, इनको किया निरस्त, आयोग ने जारी किया नोटिस

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा इंदौर के अभ्यर्थीयों के लिए महत्वपूर्ण खबर निकल कर आ रही है| राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 (State Engineering Service Exam 2020) के तहत बॉयलर निरीक्षक ग्रेड-1 एवं बॉयलर निरीक्षक ग्रेड-2 के पदों के लिए अभ्यर्थीयों निरस्त किए जाने के संबंध में आयोग द्वारा अधिसूचना को जारी करा गया है|

MPPSC: सभी कैंडीडेट्स के लिए नया अपडेट्स, दो परीक्षाओं के एग्जाम और सिलेबस हुआ जारी, इस प्रकार होगा चयन

असलमे, आयोग के विज्ञापन क्रमांक 05/2020/29.12.2022 के अंतर्गत राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 के तहत मध्य प्रदेश शासन औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के बायलर निरीक्षक ग्रेड-। के कुल 03 पद (UR-1, ST 1।, OBC-1) एवं बायलर निरीक्षक ग्रेड-2 के कुल (OBC-1) के रिक्त पदों को पूरा करने हेतु विज्ञापन जारी करा गया है| उम्मीदवारों को आयोग द्वारा निर्धारित अभिलेख प्राप्ति की अंतिम दिनांक 6 सितंबर 2021 के बाद कुल 5 आवेदक कर्ता के अभिलेख प्राप्त हुए हैं| उनके विज्ञापन में विज्ञापित कंडिका के परिपालन में आयोग द्वारा निर्धारित दिनांक के पश्चात अभिलेख प्राप्त जाने होने के कारण से आदेश अनुसार 05 अभ्यर्थीयों की उम्मीदवारी निरस्त की जा रही है|

MP: लापरवाही पर फिर बड़ा एलान, पटवारी समेत 9 निलंबित हुए, 27 अधिकारियों को नोटिस, 5 की सेवा समाप्त हुई

इस के अलावा राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा-2020 की प्रतियोगी परीक्षा से विलोपित कर केवल साक्षात्कार के मांध्यम से चयन किएजाने का भी निर्णय लिया गया| साथ ही आनलाइन आवेदन पढ्र प्रस्तुत किए गए समस्त आवेदक कर्ता के लिए आयोग के ऑनलाईन फार्म प्रस्तुत करने के लिए लिंक पुनः खोलकर आवेदकों को निर्देशित करी गई थी| कि पुनः ऑनलाइन फार्म प्रस्तुत किया जाकर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से व्यक्तिगत विवरण पत्रक, अनुप्रमाणन फार्म, एवं समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की प्रमाणित छाया प्रति ऑनलाईन आवेदन पत्र के ही साथ दिनांक 06.09.202 तक आयोग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना होगा|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *